Ind vs Eng: Ollie Pope Ruled out of 1st Test against India due to Injury | OneIndia Sports

2021-08-04 65

Bad news for England ahead of the first Test against India vs England at Trent Bridge. Young England batsman Ollie Pope has been ruled out of the first Test due to injury. Now it is being told that wicketkeeper batsman Jonny Bairstow will be included in the team instead. Ollie Pope failed to pass his fitness test in the nets and has been made unavailable for the first Test because of this.In this series, both the teams have lost many players due to injuries, due to which both the teams are facing difficulties.

भारत बनाम इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज होने वाले वाले पहले टेस्ट से पहले इंग्लैंड के लिए बुरी खबर। इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज़ ओली पोप चोट चलते पहले टेस्ट से बाहर हो चुके है। अब बताया जा रहा है की उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो को टीम में शामिल किया जाएगा। ओली पोप नेट्स में अपना फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए और इसी वजह से उन्हें पहले टेस्ट मैच के लिए अनुपलब्ध बताया गया है। इस सीरीज़ में दोनों ही टीमों ने कई खिलाड़ियों को चोट के चलते गवाया है जिसकी वजह दोनों टीमों को मुश्किलों का सामना करना पढ़ रहा है।

#IndvsEngtest #OlliePope #IndvsEng2021